एडीएम प्रशासन ने 26 मामलों का निस्तारण किया, 20 व्यक्तियों को हाजिरी लगाने के निर्देश
रायबरेली। जनपद में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम-1970 के अंतर्गत अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सिद्धार्थ ने कुल 26 मामलों का निस्तारण किया।
इनमें से 06 व्यक्तियों को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके। वहीं, शेष 20 व्यक्तियों को हर 15 दिन में 06 माह तक संबंधित थानों में हाजिरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई जनपद में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था रोकने के लिए की गई है।
