रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित सीएचसी में इलाज कराने आए सलीमापुर, मजरा दुकनहां निवासी 60 वर्षीय लाला की साइकिल चोरी हो गई। लाला सर्दी और जुकाम से पीड़ित थे और बुधवार को ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे थे।
पर्चा बनवाने के बाद जब वह लगभग आधे घंटे के लिए अंदर गए, तो बाहर लौटने पर उनकी साइकिल वहीं खड़ी नहीं मिली। वृद्ध ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए लोगों से अपनी साइकिल के बारे में पूछा, लेकिन किसी को भी इसका कोई अता-पता नहीं था।
पुलिस को फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सीएचसी में पहले भी हुई चोरी
सीएचसी परिसर में पहले भी कई साइकिल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ समय से चोरी की घटनाओं में कमी आई थी, लेकिन बुधवार को किसी चोर ने मौका देखकर फिर हाथ साफ कर दिया।
यह घटना दर्शाती है कि स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों और वृद्ध नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की आवश्यकता है।
