हरीपुर मिर्दहा के पास हुआ हादसा, पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को लिया हिरासत में
रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के हरीपुर मिर्दहा गांव के पास एक ट्रैक्टर ने दो बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में पहरौली निवासी वृद्ध राधे (66) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा राजकुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्रैक्टर और चालक को हिरासत में ले लिया है।
बेटी के घर से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, राधे पुत्र बुद्धि निवासी पहरौली अपने भतीजे राजकुमार पुत्र भगौती के साथ लालगंज क्षेत्र के किशबापुर गांव स्थित अपनी बेटी के घर गए थे। वापसी के दौरान हरीपुर मिर्दहा गांव के पास उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को खीरों सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने वृद्ध राधे को मृत घोषित कर दिया। मृतक राधे के चार पुत्र फूलचंद, जगदीश, श्यामलाल और दिनेश हैं।
पुलिस ने कहा- जांच जारी
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। ट्रैक्टर और चालक को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।


















