शकील अहमद
लखनऊ। गाजीपुर थाना पुलिस और पूर्वी जोन की क्राइम/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से महिला से छीनी गई पीली धातु की चेन और घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है।
इंदिरानगर के प्रकाशलोक विस्तार निवासी आयुष जैन की माता सरिता जैन 7 अक्टूबर को आम्रपाली चौराहा गई थीं। घर लौटते समय एक अंजान युवक पीछे से आया और उनकी सोने की चेन लूटकर अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी।
स्थानीय स्तर पर पूछताछ, फुटेज और मुखबिर की जानकारी के बाद पुलिस टीम शनिवार को अयोध्या रोड स्थित पॉलिटेक्निक चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक से दो युवक तेज रफ्तार में आते दिखे। पुलिस को देखकर दोनों पीछे मुड़कर भागने लगे, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शिवम सिंह निवासी खीरों, रायबरेली और पिंटू यादव निवासी देवा, बाराबंकी बताया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से महिला से छीनी गई चेन तथा वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई। बाइक का चेसिस नंबर मिलान करने पर उसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 32 एनटी 8832 पाया गया।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ धाराओं में वृद्धि करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम का कहना है कि दोनों आरोपी क्षेत्र में सक्रिय चेन स्नैचिंग गिरोह के सदस्य हैं और उनसे अन्य घटनाओं में भी पूछताछ की जा रही है।
