बृजमनगंज (महराजगंज)। बृजमनगंज ब्लॉक के अंतर्गत सौरहा ग्राम पंचायत में मंगलवार को फार्मर रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में किसानों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिसमें कुल 15 किसानों का पंजीकरण संपन्न हुआ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता और ग्राम सचिव अनूप शुक्ला ने ग्रामीणों को फार्मर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता, इसके लाभ और सरकारी योजनाओं में मिलने वाली संभावित सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों की समस्याएं भी सुनी और उनके सवालों का समाधान किया।
सचिव अनूप शुक्ला ने कैंप में तैनात कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत पंजीकरण कार्य पूरा किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।
इस अवसर पर पंचायत सहायक अमित विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य असलम, सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
