बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पृथ्वीपालगढ़ स्थित टोला शीतलपुर में घरेलू विवाद मारपीट में बदल गया। बहू ने आरोप लगाया है कि ससुर और देवर ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई की और अभद्र गालियां दीं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता सुभावती देवी द्वारा तीन दिन पूर्व घटना की सूचना दी गई थी। मामले की जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसी आधार पर ससुर संतोषी और देवर अंगद, निवासी ग्राम पृथ्वीपालगढ़ टोला शीतलपुर, के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पीड़िता के अनुसार पारिवारिक विवाद के दौरान दोनों आरोपितों ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस का कहना है कि आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने के साथ ही आगे की विवेचना जारी है।


















