बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज नगर पंचायत की टीम ने रविवार को साप्ताहिक बाजार में सब्जी और फल विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया।कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ बाजार पहुंचकर दुकानों का चालान किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से विक्रेता हतप्रभ रह गए और बाजार में तनाव का माहौल दिखाई दिया।
व्यापार मंडल का विरोध
बृजमनगंज व्यापार मंडल के संरक्षक दिलीप चौधरी ने कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि गरीब किसानों और फुटकर व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि “नगर की अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा गरीबों पर जुल्म कर रही हैं। छोटे दुकानदार सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं, उन पर 500-500 रुपये का चालान मारना अमानवीय है।”
व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई पर रोक नहीं लगी तो वे संयुक्त आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
नगर पंचायत का पक्ष
अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि “नगर पंचायत ने सुबह से ही घोषणा कर दी थी कि साप्ताहिक बाजार में सब्जी और फल की दुकानें वेंडिंग जोन में ही लगेंगी। इसके बावजूद कई विक्रेता निर्देशों का पालन करने के बजाय बाजार में दुकानें लगाने लगे, इसलिए नियमानुसार कार्रवाई की गई है।”
अधिकारियों का कहना है कि वेंडिंग जोन व्यवस्था लागू करने का उद्देश्य यातायात बाधा रोकना और बाजार को व्यवस्थित करना है।
विक्रेताओं की दुविधा
विक्रेताओं का कहना है कि वेंडिंग जोन नगर से दूर होने के कारण ग्राहक वहां नहीं पहुंचते, जिससे उनकी आजीविका खतरे में पड़ गई है। उनका कहना है कि प्रशासन ऐसे विकल्प खोजे जिसमें व्यवस्था भी बनी रहे और रोज़गार भी सुरक्षित रहे।


















