बृजमनगंज, महराजगंज। दिसंबर दस्तक दे चुका है और ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह-शाम गलन बढ़ गई है। तेज धूप दिन में भले थोड़ी राहत देती हो, लेकिन सूरज ढलते ही सर्द हवाएं हाड़ कंपा दे रही हैं। ऐसे में नगर पंचायत बृजमनगंज में अलाव की व्यवस्था पूरी तरह नदारद है।
शहर के प्रमुख चौक-चौराहे, सार्वजनिक स्थान, तिराहे और यहां तक कि रेलवे स्टेशन पर भी अलाव का कहीं अता-पता नहीं। हालात यह हैं कि पैदल गुजरने वाले राहगीर, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और खुले आसमान के नीचे रात बिताने वाले निराश्रित लोग कड़ाके की ठंड से बेहाल हैं।
मजबूर लोग सड़कों पर पड़ी प्लास्टिक, पॉलिथीन, कागज और थर्माकोल जैसे खतरनाक कचरे जलाकर खुद को गर्म करने की कोशिश कर रहे हैं, जो स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों के लिए गंभीर खतरा है।
नगर पंचायत प्रशासन की चुप्पी पर जनता सवाल उठा रही है कि ठंड बढ़ जाने के बावजूद अलाव क्यों नहीं। नगर क्षेत्र में ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था न होना स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
“जल्द होगी व्यवस्था”
इस मामले में अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा का कहना है कि अलाव के स्थान पहले से ही चिन्हित हैं और जल्द ही अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी जाएगी।
ठंड हर दिन तेज होती जा रही है। अब देखना यह है कि नगर पंचायत की “जल्द” की परिभाषा जमते बदन पहले पूरी करती है या फिर हालात बिगड़ने के बाद व्यवस्था जागेगी।


















