बृजमनगंज, महराजगंज। कड़ाके की ठंड से बच्चों को राहत दिलाने के उद्देश्य से रविवार को बृजमनगंज क्षेत्र के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ में यूनियारा फाउंडेशन हर लब पर मुस्कान की ओर से ऊनी टोपी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था ने विद्यालय में अध्ययनरत कुल 135 छात्रों को ऊलेन टोपी भेंट कर सर्दी से बचाव की सामग्री उपलब्ध कराई।
प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार चौरसिया ने बताया कि यूनियारा फाउंडेशन लगातार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहायक सामग्री उपलब्ध कराती रही है। ठंड बढ़ने को देखते हुए इस बार बच्चों को ऊनी टोपी प्रदान की गई है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के पढ़ाई जारी रख सकें।
उन्होंने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास छात्रों को न केवल सुरक्षा देते हैं बल्कि उनमें विद्यालय के प्रति रुचि और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम में भरत राम त्रिपाठी, ऊषा, गीता लोधी, सुमित्रा यादव सहित विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सामग्री प्राप्त कर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।


















