बृजमनगंज, महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज में नव निर्मित वेंडिंग जोन में सब्जी–फल व पटरी दुकानदारों के स्थानांतरण से बढ़ती परेशानी को लेकर बुधवार को व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी महराजगंज संतोष शर्मा से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को बताया कि नगर पंचायत द्वारा बिना स्थानीय व्यापारियों की सहमति के वेंडिंग जोन लागू कर दिया गया, जिससे छोटे दुकानदारों का व्यवसाय ठप होने के कगार पर है।
व्यापारी नेताओं ने डीएम से शिकायत की कि विरोध करने पर नगर पंचायत कर्मचारी मनमाने तरीके से चालान कर रहे हैं, और गरीब दुकानदारों को दबाव में वेंडिंग जोन भेजा जा रहा है।
फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने डीएम से आग्रह किया कि “छोटे व्यापारियों की रोजी–रोटी न छीनी जाए, निर्णय से पहले उनकी सहमति को प्राथमिकता दी जाए।”
जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन कुमार और संरक्षक दिलीप चौधरी ने कहा कि “नगर पंचायत तानाशाही रवैया अपनाते हुए जबरन दुकानें हटवा रही है। यदि यही स्थिति रही तो सैकड़ों परिवार भुखमरी की चपेट में आ जाएंगे।”
इस पर डीएम संतोष शर्मा ने व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।
बैठक के दौरान कमरुद्दीन चौधरी, रिजवान खान, अब्दुल सलाम, पशुपति गुप्ता सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।


















