बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्रामसभा फुलमनहां स्थित अंबेडकर पार्क में आज सोमवार से पांच दिवसीय बौद्ध धम्म जागरण का शुभारंभ हो रहा है। यह आयोजन 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन दो सत्रों में धम्म प्रवचन होंगे। दोपहर का सत्र 12 बजे से 4 बजे तक, जबकि रात्रिकालीन सत्र 8 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
धम्म जागरण में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र कवि आर. एल. बौद्ध एवं कुमारी संघप्रिया बौद्ध उपस्थित रहेंगे, जो संगीतमय कथा के माध्यम से भगवान बुद्ध के धम्म, करुणा, समता और अहिंसा के संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जोगमन भारती ने दी। उन्होंने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।


















