
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-14 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में एक नई युवा प्रतिभा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बाचुपल्ली स्थित ओक्रिज इंटरनेशनल स्कूल के सलामी बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज राणा कोगंती ने अपने प्रभावशाली हरफनमौला प्रदर्शन से जूनियर क्रिकेट सर्किट में खास पहचान बना ली है।
18 और 22 दिसंबर को खेले गए दो अहम मुकाबलों में राणा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार योगदान दिया। इन मैचों में उन्होंने कुल 164 रन बनाए और 9 विकेट झटकते हुए अपनी टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।
ग्रीन व्यू क्रिकेट ग्राउंड, सिकंदराबाद में अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ खेले गए मैच में राणा का प्रदर्शन खास तौर पर चर्चा में रहा। उन्होंने 136 गेंदों में 15 चौकों की मदद से नाबाद 150 रन बनाए और अपनी टीम को 8 विकेट पर 307 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। जवाब में अक्षरा इंटरनेशनल की टीम महज़ 53 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले में राणा ने गेंद से भी कमाल दिखाया और 4.2 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिससे टीम को 254 रनों की बड़ी जीत मिली।
इससे पहले ग्रीन पार्क क्रिकेट ग्राउंड में ओक वैली स्कूल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राणा ने उपयोगी 14 रन बनाए और सात ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ओक्रिज इंटरनेशनल स्कूल ने 35 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
शीर्ष क्रम में संयमित बल्लेबाजी और गेंद से लगातार विकेट लेने की क्षमता के चलते राणा कोगंती को इस अंडर-14 टूर्नामेंट के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में गिना जा रहा है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यदि उनका यह फॉर्म जारी रहा, तो आने वाले समय में वे शहर के जूनियर क्रिकेट में एक बड़ा नाम बन सकते हैं।


















