
जयपुर। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लिस्ट-ए क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से तूफान ला दिया। रोहित ने 94 गेंदों में 155 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसकी बदौलत मुंबई ने ग्रुप-सी के अपने पहले मुकाबले में सिक्किम को आठ विकेट से आसानी से हरा दिया।
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने महज 30.3 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। ‘हिटमैन’ की इस यादगार पारी में 18 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। मैदान के चारों ओर शॉट्स बिखेरते हुए रोहित ने सिक्किम के अपेक्षाकृत अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण को कोई मौका नहीं दिया।
रोहित की पारी की शुरुआत ही आक्रामक अंदाज में हुई। क्रांति कुमार की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से लगाया गया उनका ट्रेडमार्क पुल शॉट दर्शकों के लिए संकेत था कि बड़ा स्कोर आने वाला है। तेज गेंदबाजों की रफ्तार में धार की कमी साफ दिखी, जिसका फायदा उठाते हुए रोहित ने पलजोर तमांग की गेंदों को स्क्वायर के पीछे दो शानदार छक्कों के लिए भेजा।
स्पिनरों के खिलाफ भी रोहित पूरी तरह हावी रहे। उन्होंने गेंद की गति का शानदार उपयोग करते हुए लेट कट और सीधे शॉट्स लगाए। हालांकि वह दो बार आउट होते-होते बचे, लेकिन इसके बाद और ज्यादा सतर्क व आक्रामक नजर आए। सीधे बल्ले से लगाए गए कुछ शॉट्स उनकी पारी की खास पहचान रहे।
संक्षिप्त स्कोर
सिक्किम: 50 ओवर में 236/7
(आशीष थापा 79, शार्दुल ठाकुर 2/19)
मुंबई: 30.3 ओवर में 237/2
(रोहित शर्मा 155)
मुंबई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
अन्य मुकाबलों के नतीजे
पंजाब 347/6 (नमन धीर 97, अनमोलप्रीत सिंह 85, प्रभसिमरन सिंह 60)
महाराष्ट्र 296/8 (पृथ्वी शॉ 47, रामकृष्ण घोष 73)
पंजाब 51 रन से विजयी
छत्तीसगढ़ 233 (48.5 ओवर)
गोवा 234/4 (44.1 ओवर, स्नेहल कौथंकर 107)
गोवा ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
हिमाचल प्रदेश 259 (47.3 ओवर)
उत्तराखंड 164 (40.3 ओवर)
हिमाचल प्रदेश 95 रन से जीता
रोहित शर्मा की इस पारी ने न सिर्फ मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई, बल्कि घरेलू क्रिकेट में उनके फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों पर भी विराम लगा दिया।


















