सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बैंक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क नजर आई। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने दल-बल के साथ क्षेत्र के विभिन्न बैंकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष ने भारतीय स्टेट बैंक, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक तथा नगर पंचायत स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान बैंक परिसर के अंदर और आसपास मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष ने बैंक सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि परिसर में अनावश्यक रूप से बैठे लोगों से पूछताछ की जाए और उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कोई व्यक्ति सही जानकारी देने से बचता है तो उसके संबंध में स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जाए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
निरीक्षण के दौरान उप निरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, आलोक यादव, गजेंद्र प्रताप सिंह एवं कांस्टेबल अरविंद खरवार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


















