रायबरेली। कुछ ऐसे शातिर लोग जनपद रायबरेली पुलिस के हत्थे चढ़े जो ज्वेलर्स की दुकान पर जाते हैं तथा बच्चे की बीमारी का बहाना बनाकर जेवर बेचने की बात करते हैं तथा दुकानदार को बातों में उलझा कर मौका पाकर दुकान में रखें रुपए/जेवरात चोरी कर लेते हैं।
मिली जानकारी अनुसार मोहित सोनी पुत्र कमलेश सोनी निवासी ग्राम हरदासपुर, मिलएरिया, रायबरेली ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी मिलएरिया क्षेत्र अंतर्गत हरदासपुर चौराहे पर ज्वैलरी की दुकान है। बीते 30 दिसंबर दोपहर लगभग 02 बजे एक पुरुष व 01 महिला उसकी दुकान पर आए और कहा कि उनका लड़का बीमार है तथा पैसों की आवश्यकता है, अपने चांदी के जेवरात बेचने हैं।
जैसे ही वह अपने घर के अंदर गया तो वह लोग मौका पाकर काउंटर पर रखे 10,000 रुपये लेकर फरार हो गए। दुकानदारों की सहायता से पीछा कर उन्हें थोड़ी ही दूरी पर पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना दी।
कौन है गिरफ्तार वह शातिर चोर
घटना में शामिल चार अभियुक्तो में अर्जुन चौहान पुत्र पुत्ती निवासी ग्राम धरमपुर थाना मलावाँ, फतेहपुर के साथ सरवन पुत्र स्व० सोहन निवासी ग्राम सातनपुर, लालगंज रायबरेली व सरोज पत्नी सरवन निवासी ग्राम सातनपुर लालगंज रायबरेली के साथ करिश्मा चौहान पत्नी अखिलेश निवासी ग्राम नागापुर थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ़ (वर्तमान पता रामलीला मैदान राजघाट चौकी के पास थाना कोतवाली नगर रायबरेली को गिरफ्तार कर लिया गया।


















