सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महराजगंज। मिशन हिंदू राष्ट्र बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम बृजमनगंज में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन कस्बे के कोल्हुई तिराहा पर आयोजित किया गया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका। इसके साथ ही एक प्रतीकात्मक राष्ट्रीय ध्वज भी जलाया गया। प्रदर्शनकारियों ने “बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद” और “हिंसा धर्म नहीं” जैसे नारे लगाए। यह प्रदर्शन रात करीब 8 बजे शुरू हुआ।
आयोजकों का कहना था कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध कथित हिंसा और उत्पीड़न के विरोध में अपनी बात सार्वजनिक रूप से रखना चाहते हैं। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मिशन हिंदू राष्ट्र बजरंग दल, बृजमनगंज के अमन जायसवाल, अमन कसौधन, राहुल सोनी, सिद्धार्थ जायसवाल, नीरज जायसवाल, शुभम जायसवाल, मोहित सोनी, आकाश मधेशिया, कान्हा वर्मा और हैप्पी जायसवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


















