![]()
2012 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म कॉकटेल को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद से दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक दशक से अधिक समय बीत जाने के बावजूद फिल्म की लोकप्रियता बरकरार है और अब इससे जुड़ी नई जानकारी ने सिने प्रेमियों का उत्साह बढ़ा दिया है।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कॉकटेल 2’ को सिनेमाघरों में सितंबर 2026 में रिलीज किए जाने की योजना है। माना जा रहा है कि निर्माताओं ने रिलीज टाइमिंग बेहद सोच-समझकर तय की है, ताकि फिल्म को दर्शकों का पूरा ध्यान मिल सके।
रिलीज रणनीति पर खास ध्यान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कॉकटेल 2’ अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म ओ’ रोमियो के थिएटर रिलीज के करीब छह महीने बाद सिनेमाघरों में आएगी, जो फरवरी 2026 में रिलीज होने वाली है। इस अंतर को इसलिए रखा गया है ताकि दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पर्याप्त स्पेस मिल सके और दर्शक शाहिद कपूर के अलग-अलग किरदारों को बिना किसी भ्रम के स्वीकार कर सकें।
रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों फिल्में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और निर्माता नहीं चाहते कि एक प्रोजेक्ट का असर दूसरे पर पड़े।
अंतिम चरण में है फिल्म
फिल्म के निर्माण की बात करें तो ‘कॉकटेल 2’ अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम जारी है। खास तौर पर संगीत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि यह फिल्म की आत्मा माना जा रहा है।
गानों के साउंड मिक्सिंग, फाइनल अरेंजमेंट और कहानी में उनके प्रवाह को लेकर टीम बारीकी से काम कर रही है।
निर्देशन और लेखन
फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है, जबकि इसकी कहानी लव रंजन द्वारा लिखी गई है। फिलहाल निर्माताओं ने कहानी और किरदारों को लेकर चुप्पी साध रखी है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।


















