सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महाराजगंज। बृजमनगंज नगर पंचायत स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मैदान में सोमवार को बीपीएल कैनवास बॉल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया।
उद्घाटन मुकाबला महाकाल क्रिकेट क्लब बृजमनगंज और मॉर्निंग क्रिकेट क्लब, उसका बाजार के बीच खेला गया। टॉस जीतकर उसका बाजार की टीम ने पहले बृजमनगंज को बल्लेबाजी का न्योता दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए महाकाल क्रिकेट क्लब बृजमनगंज की टीम 10 ओवर में 33 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉर्निंग क्रिकेट क्लब, उसका बाजार की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम कर लिया।
शानदार प्रदर्शन के लिए धर्मेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि दिलीप चौधरी, आशीष जायसवाल, बंटी मद्धेशिया, अमन कसौधन, आकर्ष जायसवाल, सूरज सिंह जायसवाल, उत्कर्ष, अभिलाष जायसवाल, सूरज जायसवाल, यश जायसवाल, मोहन, विवेक जायसवाल सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


















