- पीएसी की 22 कंपनियां, जल पुलिस, सिविल पुलिस सहित लगभग 10 हजार अधिक पुलिसकर्मी, गोता खोर सहित ड्रोन कैमरों के साथ सीसीटीवी कैमरों की मदद
सह संपादक एसके सोनी
प्रयागराज। मकर संक्रांति का स्नान पर्व पर 14 जनवरी एकादशी से ही स्नान प्रारंभ हो चुका है। आज प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति से पूर्व, बुधवार को एकादशी पर 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए जय गंगा मैया बोला। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) नीरज पांडेय ने बताया कि आज भोर से ही स्नान प्रारंभ हो चुका है। आस्था के इस सैलाब में लगातार भीड़ बढ़ती ही जा रही है। श्रद्धालुओं का उत्साह भी चरम पर है।
आपको बता दे की आस्था के महापर्व माघ मेला 2026 पर प्रयागराज में लाखों श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, पीएसी, एनडीआरफ, आरएएफ सहित सिविल पुलिस के जवानो को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
क्या बोली मंडलायुक्त…
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की माने तो एक करोड़ से ज्यादा की भीड़ आने का अनुमान है। पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था दिन रात के लिए तैनात कर दी गई है। ताकि मकर संक्रांति के इस पावन पर्व के स्नान में किसी को भी असुविधा न हो।
माघ मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे की माने तो पीएसी की 22 कंपनियां, जल पुलिस, सिविल पुलिस सहित लगभग 10 हजार पुलिसकर्मी, गोता खोर सहित ड्रोन कैमरों के साथ सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। भीड़ के बढ़ने का पहले से अनुमान था इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


















