सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महराजगंज। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन विधानसभा फरेंदा के अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह आयोजन अम्बेडकर पार्क, लेदवा चौराहा (शेषपुर) में किया गया, जहां बड़ी संख्या में बसपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक एकत्रित हुए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बहन मायावती के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और राजनीतिक जीवन की निरंतर सफलता की कामना की। साथ ही, सभी ने उनके द्वारा बताए गए सामाजिक न्याय, समता और संविधानिक मूल्यों के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी राहुल गौतम, ई. जितेंद्र कुमार, प्रिंस जाटव, कमलेश कुमार, आकाश, प्रदीप, विकास, गोपाल सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जयकारों और शुभकामनाओं के साथ माहौल उत्सवपूर्ण बना रहा।


















