नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर स्टार्टअप जगत से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं। इस वर्ष का आयोजन विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह स्टार्टअप इंडिया पहल के 10 वर्ष पूर्ण होने का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने इसे युवाओं के साहस, नवाचार और उद्यमशीलता के उत्साह का उत्सव बताया, जिसने वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत के उत्थान को गति दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप्स परिवर्तन के ऐसे इंजन हैं जो देश की अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य को आकार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स न केवल वैश्विक चुनौतियों के समाधान खोज रहे हैं, बल्कि लोगों के लिए नए अवसरों का भी सृजन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उन सभी उद्यमियों की सराहना की जिन्होंने बड़े सपने देखने का साहस किया, पारंपरिक मानदंडों को चुनौती दी, जोखिम उठाए और अपने स्टार्टअप्स के माध्यम से परिवर्तनकारी प्रभाव उत्पन्न किया।
सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि भारत द्वारा शुरू की गई त्वरित सुधार पहल ने स्टार्टअप्स के लिए अंतरिक्ष, रक्षा और अन्य उभरते क्षेत्रों में प्रवेश का अनुकूल वातावरण बनाया है, जो पहले अकल्पनीय माने जाते थे। प्रधानमंत्री ने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि भारतीय स्टार्टअप्स आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और सरकार जोखिम उठाने तथा समस्याओं का समाधान खोजने वाले युवाओं के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप्स को सहयोग देने वाले मेंटर्स, इनक्यूबेटर्स, निवेशकों, शैक्षणिक संस्थानों और व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इन सभी का मार्गदर्शन और अंतर्दृष्टि युवा नवोन्मेषकों को प्रोत्साहित करने और भारत की विकास गाथा में योगदान देने में अहम भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने संस्कृत का एक श्लोक साझा करते हुए भारत के युवा उद्यमियों के दृढ़ संकल्प और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और उत्साह ही विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने की सबसे बड़ी शक्ति सिद्ध होंगे।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर पोस्ट की एक श्रृंखला में लिखा कि राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस हमारे युवाओं के साहस, नवाचार और उद्यमशीलता की भावना का उत्सव है।
उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में स्टार्टअप इंडिया पहल ने भारत को वैश्विक स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी दोहराया कि सरकार स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल नीतिगत वातावरण बनाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में #10YearsOfStartupIndia हैशटैग के साथ स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए नवाचार और राष्ट्रीय प्रगति के संचालक के रूप में भारतीय स्टार्टअप्स पर अपना विश्वास व्यक्त किया।
Best wishes to everyone associated with the world of StartUps on the occasion of National StartUp Day. Today is special because we mark a decade since the launch of StartUp India. This day is about celebrating the courage, spirit of innovation and entrepreneurial zeal of our…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2026
“अपने दृढ़ संकल्प और समर्पण से हमारे युवा साथी स्टार्टअप की दुनिया में नित-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इनका जोश और जुनून विकसित भारत के सपने को साकार करने में सबसे बड़ी शक्ति बनने वाला है।
दुर्लभान्यपि कार्याणि सिद्ध्यन्ति प्रोद्यमेन हि।
शिलाऽपि तनुतां याति प्रपातेनार्णसो मुहुः॥”
अपने दृढ़ संकल्प और समर्पण से हमारे युवा साथी स्टार्टअप की दुनिया में नित-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इनका जोश और जुनून विकसित भारत के सपने को साकार करने में सबसे बड़ी शक्ति बनने वाला है।
दुर्लभान्यपि कार्याणि सिद्ध्यन्ति प्रोद्यमेन हि।
शिलाऽपि तनुतां याति प्रपातेनार्णसो मुहुः॥ pic.twitter.com/kXRkqp57wO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2026


















