रायबरेली। थाना खीरों पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मारपीट एवं सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान शुभम तिवारी उर्फ रितेश तिवारी तथा राज सिंह उर्फ उदय सिंह के रूप में हुई है। दोनों थाना खीरों क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन परिसर सेमरी के समीप से गिरफ्तार किया।
थाना खीरों पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध थाना स्तर पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना खीरों पुलिस टीम शामिल रही, जिसमें उपनिरीक्षक राजबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक वेद कुमार त्रिपाठी एवं आरक्षी नाजिम उपस्थित रहे।


















