बृजमनगंज, महराजगंज। ठंड का प्रकोप बढ़ते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। बुधवार की शाम एसडीएम फरेंदा शैलेंद्र कुमार गौतम ने नगर पंचायत बृजमनगंज का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले नव निर्मित वेंडिंग जोन पहुंचकर व्यापारियों की समस्याओं को करीब से सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
एसडीएम ने व्यापारियों से मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण न करने की अपील करते हुए कहा कि जहाँ तक संभव हो सब्जी और फल की दुकानें वेंडिंग जोन में ही लगाई जाएँ, ताकि बाजार में आवागमन सुचारू रहे और जाम की समस्या उत्पन्न न हो।
इसके पश्चात एसडीएम गौतम रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन मास्टर से मिलकर ठंड के मौसम को देखते हुए रैन बसेरा की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिससे यात्रियों विशेषकर रात्रि में आने-जाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने रेलवे भूमि पर अतिक्रमण से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


















