सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत महुआरी में मंगलवार दोपहर खंड विकास अधिकारी कृष्णकांत शुक्ला ने चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता का आकलन करना रहा।
खंड विकास अधिकारी ने सबसे पहले गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके पश्चात उन्होंने ग्रामीण सड़क पर किए जा रहे मिट्टी कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ कृष्णकांत शुक्ला ने तकनीकी सहायक विनोद चौरसिया को निर्देशित किया कि सभी कार्य मौके पर उपस्थित रहकर व्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सड़क ग्रामीणों के आवागमन के साथ-साथ कृषि कार्यों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होनी चाहिए।
बीडीओ ने आंगनवाड़ी भवन में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया, वहीं अन्य कार्यों में भी निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, सहायक विकास अधिकारी पंचायत गुलाब पाठक तथा रोजगार सेवक रामदयाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


















