महराजगंज। बृजमनगंज नगर पंचायत क्षेत्र तथा आसपास के गाँवों में लंबे समय से खुलेआम जुए का खेल संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं। जुए के शौकीन अपनी गाढ़ी कमाई इस अवैध खेल में गंवा रहे थे। निष्पक्ष दर्पण द्वारा “बृजमनगंज में चल रहा जुए का खेल” शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को बृजमनगंज पुलिस ने अभियान चलाया और जुआ खेल रहे पाँच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि नगर पंचायत क्षेत्र के बहदूरी रोड स्थित एक सुनसान बाग में कुछ लोग ताश के खेले के साथ जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पहुँचकर पुलिस टीम ने पाँच लोगों को धर दबोचा।
छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से ताश के पत्ते और ₹2290 नगद बरामद किए गए। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम की यह कार्रवाई उन असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने के प्रयास का हिस्सा है, जिनकी वजह से क्षेत्र में अवांछित घटनाओं का खतरा बढ़ रहा था।


















