बृजमनगंज, महाराजगंज। बेलसर गांव के सिवान स्थित हाईवे किनारे बगीचे में आज सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के शव के पास एक बोतल और एक गिलास मिला है, जिसमें से फिनायल की तेज गंध आ रही थी। प्रारंभिक जांच में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की होगी। शव के पास पकौड़ी भी मिली है, जिससे प्रतीत होता है कि घटना से पहले वह वहीं रुका हुआ था।
पुलिस ने शव की तलाशी के दौरान मृतक की जेब से 2,132 रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद किया। मोबाइल पर संपर्क करने पर मृतक की पहचान मोहर निराला (60 वर्ष) पुत्र रामाश्रय निवासी ग्राम परासखाड़, थाना कोल्हुई, जनपद महाराजगंज के रूप में हुई।
स्वजनों ने पुलिस को बताया कि मोहर निराला 10 दिसंबर को सिद्धार्थनगर दवा लाने गए थे, जिसके बाद से वे घर नहीं लौटे। स्वजनों ने इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


















