- बीपीएल कैनवास बाल क्रिकेट कप के तीसरे दिन खेले गए 5 रोमांचक मुकाबले
सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महाराजगंज। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज के खेल मैदान पर आयोजित बीपीएल कैनवास बाल क्रिकेट कप प्रतियोगिता के तीसरे दिन दर्शकों को रोमांच से भरपूर मुकाबले देखने को मिले। मंगलवार को प्रतियोगिता के दौरान कुल पांच मैच खेले गए।
तीसरे दिन का उद्घाटन मुकाबला इलेवन स्टार उसका और यूपीपी बृजमनगंज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर यूपीपी बृजमनगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 63 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार उसका की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 4 ओवर में 64 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
इसके बाद खेले गए दूसरे मुकाबले में इलेवन स्टार उसका बाजार और हसनैन गारमेंट बृजमनगंज की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसमें इलेवन स्टार उसका बाजार की टीम ने जीत दर्ज की। तीसरे मैच में बंजरहा सोनबरसा और इलाहाबास के बीच मुकाबला खेला गया, जहां बंजरहा सोनबरसा की टीम विजयी रही।
चौथे मैच में महदेइया की टीम ने थरौली बुजुर्ग को पराजित किया, जबकि पांचवें और अंतिम मुकाबले में महदेइया की टीम ने बृजमनगंज की टीम को शिकस्त दी।
मैचों के दौरान खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय खेल प्रेमियों और आयोजकों की अहम भूमिका रही।
इस अवसर पर बंटी मद्धेशिया, अमन कसौधन, आकर्ष जायसवाल, उत्कर्ष, अभिलाष जायसवाल, सूरज जायसवाल, यश जायसवाल, मोहन, विवेक जायसवाल, रवि वर्मा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


















