- पिकअप में फंसे चालक को पुलिस ने गैस कटर से बाहर निकाला, अस्पताल में इलाज जारी
सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महाराजगंज। बृजमनगंज मार्ग पर कोमल चौराहे के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ब्रेड लदी पिकअप वाहन गेहूं लदे ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन के अंदर फंस गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकोला (कुशीनगर) निवासी हमाद (26 वर्ष) शनिवार को शाम करीब 4 बजे पिकअप पर ब्रेड लादकर बृजमनगंज से फरेंदा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह कोमल चौराहे के पास पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रक से उसकी पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई।
गैस कटर से काटकर निकाला गया चालक
हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक गाड़ी के भीतर ही फंस गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की मदद से वाहन का अगला हिस्सा काटकर चालक को बाहर निकाला।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि चालक बेहोशी की हालत में था। उसे तत्काल सीएचसी बृजमनगंज भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारु कराया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


















