बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज–धानी मार्ग पर एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घायल ब्रह्मा वर्मा के भाई महेश वर्मा, निवासी वार्ड संख्या-09 नगर पंचायत बृजमनगंज की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 29 नवंबर की सुबह ब्रह्मा वर्मा बंगला चौराहा जा रहे थे, तभी मटिहनवा गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
हादसे में ब्रह्मा वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज लखनऊ स्थित KGMU ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि वाहन व चालक की पहचान की जा सके।


















