- न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई, पुलिस ने शुरू की विवेचना
सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महाराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और जबरन गर्भपात कराने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पति सहित पांच ससुरालीजनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता निर्मला देवी, निवासी ग्राम करमहा टोला छोटकी मैनहिया ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। पीड़िता के अनुसार, उसका विवाह 8 मई 2021 को हुआ था। विवाह के बाद से ही पति पुरेन्द्र कुमार शर्मा, ससुर दुनमुन शर्मा, सास शकुन्तला देवी, जेठानी और ननद द्वारा कम दहेज का ताना देकर मायके से एक लाख रुपये लाने का दबाव बनाया जाने लगा।
मारपीट व घर से निकालने का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ कई बार मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। इससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होती रही।
गर्भवती अवस्था में जबरन गर्भपात का आरोप
शिकायत में यह भी कहा गया है कि मार्च 2024 में जब वह तीन माह की गर्भवती थी, तब ससुरालियों ने उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। इंकार करने पर 5 मार्च 2024 को उसे कमरे में बंद कर दिया गया। आरोप है कि सास और ससुर ने उसके हाथ-पैर पकड़े, जबकि पति और जेठानी ने जबरन गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
पुलिस ने न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नामजद आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।


















