बृजमनगंज, महराजगंज। क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण के मामले में बृजमनगंज पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि 25 नवंबर की रात लगभग 11 बजे क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को गांव का ही एक युवक बहला–फुसलाकर मोटरसाइकिल से ले भागा। घटना के बाद परिजनों ने किशोरी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश, निवासी ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला बनकटवा, के विरुद्ध अपहरण सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


















