बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार शाम निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ गौतम ने खुले में शराब पीने वालों को कड़ी हिदायत दी। शाम पांच बजे के करीब क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे एएसपी ने नगर के विभिन्न हिस्सों, रेलवे स्टेशन और प्रमुख मार्गों पर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान वे नगर पंचायत के कोल्हुई तिराहा स्थित सरकारी शराब की दुकान के पास पहुंचे, जहां सड़क किनारे कुछ लोग खुले में शराब पीते मिले। एएसपी ने सभी को कड़ाई से चेतावनी देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन अपराध है और शांति व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि शराब का सेवन यदि करना भी है तो घर के अंदर करें, ताकि राहगीरों, आसपास रहने वालों और विशेषकर महिलाओं-बच्चों को असुविधा न हो। उन्होंने भविष्य में ऐसी हरकत दोहराए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
पुलिस ने मौके पर दो दर्जन से अधिक लोगों का चालान कर कार्रवाई की। एएसपी ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक स्थानों और वाहनों में शराब पीने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और पकड़े जाने पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, तारकेश्वर वर्मा, प्रिया वर्मा, संदीप सिंह सहित पुलिस टीम मौजूद रही।


















