बृजमनगंज (महराजगंज)। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कानापार के टोला पकडिहवां में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम कानापार के टोला पकडिहवां में दो पक्षों के बीच किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जो बाद में मारपीट में बदल गया।
पहले पक्ष की ओर से संगीता देवी की तहरीर पर दिनेश, दुर्गेश, उमेश और श्रीकेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से रेशमा देवी की तहरीर पर रुदल, मातिवंर, प्रहलाद और सुनीता देवी निवासी कानापार टोला के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


















