रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजीतपुर गांव में पुलिया और खड़ंजे के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर ग्रामीणों में तनाव बना हुआ है।
अजीतपुर निवासी लवकेश प्रताप सिंह पुत्र हरिबक्श सिंह ने शिकायत में बताया कि गांव के राकेश सिंह पुत्र गया बक्श सिंह उनकी पुत्री पूजा व प्राची समेत तीन लोगों ने मिलकर उसे हथौड़े और बांस के डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
वादी का कहना है कि पुलिया व खड़ंजे के विवाद को लेकर उसने ग्राम प्रधान से समाधान की बात कही थी, लेकिन इसके बाद प्रतिपक्षियों ने हमला कर दिया। एसपी के आदेश पर खीरों पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वादी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।


















