बृजमनगंज, महराजगंज। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से फरेंदा सर्किल के नवांगत पुलिस क्षेत्राधिकारी बसंत सिंह ने सोमवार की शाम नगर पंचायत बृजमनगंज में पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायज़ा लिया। सीओ के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा।
गश्त के दौरान पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन, मुख्य सड़क व भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों से होकर आम नागरिकों के बीच सुरक्षा का संदेश दिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
सीओ बसंत सिंह ने थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि:
“पेशेवर अपराधियों, अराजक तत्वों और संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें। किसी भी हालत में कानून-व्यवस्था में बाधा बर्दाश्त नहीं होगी।”
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह सहित पुलिस टीम ने पैदल गश्त के दौरान आमजनों से संवाद कर सुरक्षा की भावना को और सुदृढ़ किया।
पैदल गश्त में शामिल प्रमुख पुलिस कर्मी
एसएसआई तारकेश्वर वर्मा, पंकज यादव, आलोक यादव, गौरव आर्या, गजेंद्र प्रताप सिंह, प्रिया वर्मा, अशरफ अली, चंद्रशेखर, अरविंद खरवार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


















