- एसडीएम शैलेन्द्र गौतम व सीओ बसन्त सिंह ने किया उद्घाटन, मार्चपास्ट से गूंजा परिसर
सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महाराजगंज। आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज, बृजमनगंज में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन विद्यालय परिसर उत्साह, अनुशासन और खेल भावना से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शैलेन्द्र गौतम (उप जिलाधिकारी) एवं विशिष्ट अतिथि बसन्त सिंह (क्षेत्राधिकारी) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। छात्र-छात्राओं ने अनुशासित मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
खेल से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक संतुलन, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं क्षेत्राधिकारी बसन्त सिंह ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन लाता है और युवाओं को स्वस्थ व सकारात्मक दिशा प्रदान करता है।
विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब बच्चे टीम भावना के साथ खेलते हैं, तो वे भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुटता सीखते हैं। खेल में वही टीम सफल होती है जो अनुशासित, संगठित और समर्पित होकर प्रदर्शन करती है।
विविध खेलों में दिखा छात्रों का जोश
प्रतियोगिता के दौरान छात्रों के लिए दौड़, खो-खो, लंबी कूद, ऊँची कूद, कबड्डी, बैडमिंटन, शूटिंग, शतरंज, रिले रेस, स्पून रेस, पोटैटो रेस, जलेबी दौड़, स्लो साइकिल रेस, सूई-धागा दौड़, डाइस बॉल, लूडो, अन्त्याक्षरी एवं म्यूजिकल चेयर सहित अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया।
चार दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है।


















