रायबरेली। जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने जनपद रायबरेली के सभी कृषकों से कहा है कि जायद 2026 में उर्द बीज मिनिकिट मात्रा 11.00 कु० (275 पैकेट) एंव मूंग बीज मिनिकिट मात्रा- 3.20 कु० (80 पैकेट) का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में उर्द बीज मिनिकिट की ऑनलाईन 275 पैकेट के सापेक्ष 68 पैकेट की बुकिगं एंव मूंग बीज मिनिकिट की ऑनलाईन 80 पैकेट के सापेक्ष 33 पैकेट की बुकिंग किसान भाईयो के द्वारा की जा चुकी है।
उन्होंने किसान भाईयो से अनुरोध किया है कि आप अवशेष उर्द एंव मूंग के बीज मिनिकिट निःशुल्क प्राप्त करने के लिये ऑनलाईन बुकिगं की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2026 से पहले अपनी बुकिंग करा सकते है। इस सन्दर्भ में आप अधिक जानकारी के लिये अपने विकास खण्ड पर स्थित बीज गोदाम पर जाकर बीज गोदाम प्रभारी/सम्बन्धित क्षेत्रीय कर्मचारी से संपर्क कर जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अथवा स्वयं अपनी बुकिंग कर सकते है। किसान भाई एग्रीदर्शन 2.0 पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं।


















