- स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास-एडवोकेट राम अवध मौर्य
बृजमनगंज,महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र स्थित चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, फुलमनहा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम अवध मौर्य (राज्य विधि अधिकारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट) रहे। उन्होंने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का बैज लगाकर स्वागत किया गया।
बैडमिंटन खेल से हुआ उद्घाटन
मुख्य अतिथि ने खुद बैडमिंटन खेलकर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिससे विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन, दौड़, स्पून रेस, रस्सीकूद, ऊँची कूद, लंबी कूद, कुर्सी दौड़, गोला क्षेपण एवं निशानेबाजी सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
खेल से होता है सर्वांगीण विकास
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए एडवोकेट राम अवध मौर्य ने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है”। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करता है।
प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने तथा हार-जीत से ऊपर उठकर सीखने के लिए प्रेरित करना है, ताकि उनका शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास हो सके।
उपस्थित रहे शिक्षक व अभिभावक
कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य बेचन यादव, कार्यालय प्रभारी कुलदीप कुमार, शिक्षक जनार्दन भारद्वाज, शैलेष पाण्डेय, संजय कुमार, शिक्षिकाएं पूजा पाण्डेय, शिवानी शर्मा, संतृप्ति जायसवाल, रुफिया खातून, जूली गौड़, आस्मिन खातून सहित बड़ी संख्या में अभिभावक जगदीश, कृपानाथ, भरथरी, अनीता, भोला आदि उपस्थित रहे।


















