बृजमनगंज, महाराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र स्थित आलमाइटी इंटर कॉलेज में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा–2026 शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। महाराजगंज जनपद में इस परीक्षा के लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें आलमाइटी इंटर कॉलेज सबसे बड़ा केंद्र रहा, जहां 716 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
केंद्र अधीक्षक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बताया कि परीक्षा में कुल 307 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 409 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।
परीक्षा के दौरान नायब तहसीलदार फरेंदा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में प्रारंभ से अंत तक परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहे। उनकी निगरानी में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के दो पर्यवेक्षक, केंद्र अधीक्षक सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं और परीक्षा व्यवस्था में सहयोग किया।


















