शकील अहमद
लखनऊ। ज्ञान और संवाद को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न हाउसिंग सोसाइटीज में लाइब्रेरी स्थापना अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को ग्रीनबेरी सोसायटी (वृंदावन योजना) और एसबीआई एन्क्लेव (अवध विहार योजना) में नई लाइब्रेरियों का शुभारंभ किया गया।
डॉ. राजेश्वर सिंह का मानना है कि “ज्ञान किसी भी समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। जब विचारों का आदान-प्रदान और अध्ययन की संस्कृति समाज का हिस्सा बनती है, तब वास्तविक विकास संभव होता है। सरोजनीनगर में लाइब्रेरी स्थापना का यह अभियान इसी सोच का प्रतिबिंब है।”
उन्होंने कहा कि यह पहल सिर्फ पुस्तकों का संग्रह नहीं, बल्कि विचारों की स्वतंत्रता, पठन संस्कृति और सामुदायिक चेतना के पुनर्जागरण का प्रयास है। अब तक सरोजनीनगर क्षेत्र की 34 RWA’s में लाइब्रेरियाँ स्थापित की जा चुकी हैं, जबकि लक्ष्य है कि जल्द ही सभी 104 हाउसिंग सोसाइटीज में यह अभियान पूरा हो।
इन लाइब्रेरियों में महापुरुषों की जीवनियाँ, भारतीय इतिहास, संस्कृति, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही, समकालीन विषयों पर आधारित चिंतनशील रचनाएँ भी शामिल हैं, जिससे समाज का हर वर्ग ज्ञान अर्जित करने के साथ-साथ विचारशील और संवादशील नागरिक बने।
इस अवसर पर गौरव श्रीवास्तव, अक्षय पांडेय, रजनीश सिन्हा, शिप्रा सिंह, मृदुला सिंह, शालू सिंह, रुचि सक्सेना, सपना शर्मा, श्वेता गुप्ता, संध्या पाल, श्वेता श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, विवेक सिन्हा, अभय प्रताप सिंह, अजय मालवीय, डॉ. वेद, मदनलाल नीरज, अनुभव सिंह और अल्का मालवीय सहित कई आरडब्लूए सदस्य उपस्थित रहे।
यह अभियान सरोजनीनगर को “ज्ञान और संवाद का मॉडल विधानसभा क्षेत्र” बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हो रहा है।


















