शकील अहमद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर हाईवे पर हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में बीटेक के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उल्टी दिशा से तेज़ रफ्तार में आ रहे डंफर ने सामने से स्विफ्ट डिज़ायर कार को जोरदार टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित पिता धीरज शुक्ला पुत्र स्वर्गीय देवनाथ शुक्ला निवासी ग्राम पिपरसण्ड, थाना सरोजनीनगर, लखनऊ ने बंथरा थाना में दी गई तहरीर में बताया कि उनका पुत्र सक्षम शुक्ला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी नवाबगंज (उन्नाव) में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था।
दिनांक 24 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 8 बजे, सक्षम अपनी स्विफ्ट डिज़ायर VDI (UP32 GB 2119) से परीक्षा देने के लिए यूनिवर्सिटी जा रहा था। जब वह हवेली रिसोर्ट के पास कानपुर हाईवे पर सुबह करीब 8:30 बजे पहुंचा, तभी डंफर ट्रक संख्या UP78 GT 7495 के चालक ने वाहन को उल्टी दिशा से लापरवाही व तेज़ गति में चलाते हुए उसकी कार में सामने से टक्कर मार दी।
सिर और शरीर में आईं गंभीर चोटें
हादसे में सक्षम शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर और शरीर में गहरी चोटें आने से उसकी हालत नाजुक हो गई, जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायल छात्र को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद छात्र ने 25 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 8:30 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। छात्र की मृत्यु की सूचना ट्रामा सेंटर पुलिस चौकी को दी गई, जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई।
डंफर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद डंफर को मौके पर ही कब्जे में ले लिया गया है। डंफर चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं क्षेत्र में भी शोक का माहौल व्याप्त है।


















