महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदूरी बाजार में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर ला दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतका सुनीता (16 वर्ष), पुत्री विनोद, अपने गांव लौकही से बहदूरी ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। जैसे ही वह बहदूरी मेन रोड पर पहुँची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने उसे रौंद दिया। टक्कर इतनी भयावह थी कि सुनीता वाहन के साथ काफी दूर तक घिसटती चली गई।
धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक पिकअप चालक मौके से फरार हो चुका था। ग्रामीणों ने छात्रा को वाहन के नीचे से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस की मदद से घायल छात्रा को सीएचसी बृजमनगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।
थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। वाहन को सीज कर लिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।


















