रायबरेली। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी, रायबरेली द्वारा ए.एन.एम.टी.सी. सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण आगामी 30 अक्टूबर से 11 नवंबर 2025 तक संचालित होने वाली प्री-टॉस गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आयोजित किया गया था।
प्रशिक्षण में जनपद के 07 ब्लॉकों- अमावां, नसीराबाद, सरेनी, डलमऊ, ऊंचाहार, दीनशाह गौरा और रायबरेली अर्बन के लैब टेक्नीशियन एवं सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
प्रशिक्षण सत्र में जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, नीलम मौर्य, वरिष्ठ प्रयोगशाला तकनीशियन राजेश मिश्र, अरविंद मिश्रा, मलेरिया निरीक्षक मो. आतिफ, सुमित, फाइलेरिया निरीक्षक हिमालय, कार्यालय सहायक ब्रह्मपाल, फील्ड वर्कर साजन, मुकेश, राम मिलन एवं राम बहादुर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन सरकार की प्राथमिक स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है। अतः जनजागरूकता के साथ-साथ सर्वेक्षण और दवा वितरण में पूरी सतर्कता बरतनी आवश्यक है ताकि जिले को शीघ्र फाइलेरिया-मुक्त बनाया जा सके।


















