सौरभ जायसवाल
महराजगंज। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने एक नई पहल की घोषणा की है। एसपी ने अपराध एवं अवैध गतिविधियों की गोपनीय जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7839862432 जारी किया है, जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक बिना किसी भय के सूचना साझा कर सकता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और किसी भी स्तर पर उजागर नहीं की जाएगी। प्राप्त सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।
नेपाल और बिहार की सीमा से सटे महराजगंज जिले में कई बार अवैध गतिविधियों की जानकारी समय से पुलिस तक नहीं पहुँच पाती, जिससे अपराधी मौके का फायदा उठा लेते हैं। कई लोग अपनी पहचान उजागर होने के डर से जानकारी देने से कतराते हैं। इसी स्थिति को देखते हुए यह गोपनीय हेल्पलाइन शुरू की गई है, ताकि जनता सुरक्षित रहते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग दे सके।
पुलिस कार्यालय मीडिया सेल के अनुसार अवैध असलहा, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब बिक्री, किसी भी प्रकार की तस्करी, पुलिस द्वारा अवैध वसूली तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना इस नंबर पर तुरंत दी जा सकती है।
एसपी सोमेन्द्र मीना ने जिलेवासियों से अपील की है कि असामाजिक तत्वों और अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस को जानकारी देकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि “आपकी पहचान सुरक्षित है, सूचना सही मिलने पर कड़ी कार्रवाई तय है।”


















