बृजमनगंज, महराजगंज। सर्दी का मौसम शुरू होते ही आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए बृजमनगंज पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। ठंड में अक्सर अपराधी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, वहीं दूसरे जिलों और प्रदेशों से आने वाले संदिग्धों की पहचान भी तत्काल नहीं हो पाती। इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में व्यापक चेकिंग एवं सत्यापन अभियान तेज कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को सक्रिय कर दिया गया है और रात्रि गश्त में भी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की गई है। गांव स्तर पर निगरानी को मजबूत करने के लिए चौकीदारों के साथ बैठक की गई और उन्हें संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम ने ईंट-भट्ठों सहित विभिन्न कार्यस्थलों पर सैकड़ों श्रमिकों का सत्यापन किया। थाना प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बाहरी मजदूरों को काम पर रखने से पहले उनका पूरा रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से सत्यापित कराया जाए। भट्ठा मालिकों को भी लेबर सत्यापन में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी दी गई है।
पुलिस का कहना है कि सर्दी में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


















