रायबरेली। देशभर में 21 अक्टूबर को मनाए जाने वाले “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर रायबरेली पुलिस ने पुलिस लाइन स्थित अमर शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर उन सभी पुलिस वीरों को नमन किया गया, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र और समाज की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी।
यह दिवस वर्ष 1959 में भारत-चीन सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के 10 वीर जवानों की स्मृति में मनाया जाता है। तब से हर वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस बल द्वारा इस दिन को “पुलिस स्मृति दिवस” के रूप में श्रद्धा और सम्मान से मनाया जाता है।
समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह ने पुलिस स्मृति दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “हमारे शहीद पुलिसकर्मियों का बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता है। समाज की शांति, सुरक्षा और सद्भावना बनाए रखने के लिए हमें हर चुनौती का डटकर सामना करना चाहिए।”
इस अवसर पर उन्होंने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ का संदेश भी पढ़कर सुनाया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा से पालन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों की याद में पुष्पचक्र अर्पित कर मौन धारण किया और उनके पराक्रम को नमन किया।


















