सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महाराजगंज। एसआईआर (मतदाता पुनरीक्षण) अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के बृजमनगंज स्थित घोड़नामपुर चौराहे पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं एसआईआर प्रभारी ओपी यादव ने कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पूरी सतर्कता बरतने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय सचिव ओपी यादव ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान जरा-सी चूक भी भारी पड़ सकती है, इसलिए सभी सपा कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर स्वयं फार्म भरें और आम लोगों को भी फार्म भरवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हर मतदाता अपने वोट को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक बने, यही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
पीडीए के सजग प्रहरी बनें– गणेश शंकर पांडेय
बैठक से पूर्व गणेश शंकर पांडेय, विधान परिषद के पूर्व सभापति एवं राष्ट्रीय सचिव का समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए गणेश शंकर पांडेय ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग को सजग प्रहरी बनकर अपने मताधिकार की रक्षा करनी होगी, ताकि कोई भी उनका वोट न छीन सके।
पूर्व विधायकों ने भी किया संबोधन
समीक्षा बैठक को श्रीपति आजाद, विनोद तिवारी और रामलाल यादव ने भी संबोधित किया। नेताओं ने मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
बैठक में दिलीप चौधरी, अमित चौबे, राजेश यादव, मदन गोपाल यादव, विनोद गुप्ता, शैलेंद्र यादव, भगवती यादव, रामललित मौर्य, कैलाश यादव, राजदेव यादव, अरविन्द यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।


















