बृजमनगंज, महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज क्षेत्र में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप तेज़ी से बढ़ गया है, जिससे स्थानीय निवासियों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। स्थिति यह है कि सुबह, दोपहर, शाम या रात-किसी भी समय मच्छरों से राहत नहीं मिल रही। कई मोहल्लों में बजबजाते नाले और आसपास फैला कूड़ा-कचरा समस्या को और भी गंभीर बना रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पंचायत की ओर से न तो फॉगिंग कराई जा रही है और न ही दवा छिड़काव, जिससे मच्छरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। व्यापारियों और आम लोगों का कहना है कि बढ़ते प्रकोप से बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है और लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराज़गी
व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने कहा कि
“ठंड के मौसम में जब मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है, तो गर्मी में क्या हाल होगा, यह सोचकर ही डर लगता है। नगर पंचायत टैक्स तो वसूलती है, लेकिन कम से कम फॉगिंग तो करानी चाहिए।”
स्थानीय नागरिक रवि वर्मा, बबलू जायसवाल, रिंसू यादव, सरवन गिरी, सूरज सिंह, आर्यन जायसवाल, हैप्पी जायसवाल, पंकज, सुनील और राहुल का कहना है कि “फॉगिंग आखिर होगी भी या नहीं, यह तो समय ही बताएगा। नगर में नालों में चुना या दवा छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा। अगर यह कर दिया जाता तो काफी राहत मिल सकती थी।”
नगर पंचायत की प्रतिक्रिया
इस मामले पर जब अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल नंबर व्यस्त मिला।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “समय-समय पर फॉगिंग कराई जाती है और सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाता है। लगाए जा रहे आरोप गलत हैं।”
नागरिकों की मांग
स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत से तत्काल फॉगिंग, दवा छिड़काव, नालों की सफाई और कचरा प्रबंधन में सुधार की मांग की है, ताकि बढ़ते मच्छरजनित रोगों से बचाव हो सके।


















