सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महाराजगंज। बृजमनगंज स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन गुरुवार को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
दिन का पहला मुकाबला सोहास और सुगही के बीच खेला गया।
सोहास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 89 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुगही की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 94 रन बनाकर 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया। सुगही के बल्लेबाज निखिल ने एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया।
दूसरा मैच बेलवादानी और सिंहपुर ताल्ही के बीच हुआ। बेलवादानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 97 रन बनाए। जवाब में सिंहपुर ताल्ही की टीम 84 रन पर ऑलआउट हो गई और बेलवादानी ने यह मुकाबला 13 रन से अपने नाम कर लिया।
तीसरा और सबसे रोमांचक मुकाबला बेलवादानी और चैनपुर के बीच खेला गया, जिसका फैसला सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में बेलवादानी ने 22 रन बनाए, जबकि चैनपुर की टीम केवल 12 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ बेलवादानी ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
मैचों के सफल आयोजन में अभिलाष जायसवाल, बंटी मद्धेशिया, आकर्ष जायसवाल, सूरज सिंह जायसवाल और अमन कसौधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


















