सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 स्थित ठाकुर द्वारा पोखरे पर बन रही बाउंड्री वॉल के निर्माण में घटिया ईंटों के उपयोग का आरोप सामने आया है। इस संबंध में नगर के समाजसेवी महेश जायसवाल ने नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा को लिखित शिकायत सौंपी है।
शिकायत में महेश जायसवाल ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में तृतीय श्रेणी की ‘सेमा’ ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है, जबकि स्वीकृत एस्टीमेट में पकी हुई लाल ईंटों के उपयोग का प्रावधान है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से मौके पर पहुंचकर ईंटों की गुणवत्ता की जांच कराने और दोषी ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले में नगर पंचायत के जूनियर इंजीनियर विजय प्रताप ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से कार्य रोकने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में ठेकेदार को लिखित पत्र भी सौंपा गया है।
नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा।


















